Sunday, August 19, 2018

तस्वीरों के आइने -आकाश मिश्रा

तस्वीरों के आइने में अक़्स जो देखा हमने
मुस्कुराहट घोलता वो शख़्स जो देखा हमने
रश्क़े सक्श भी फ़िदायीन हो गये तुम पर
खिल गये गुलिस्ताँ मुत्मयीन रस्क़ जो देखा ग़म ने

मुत्मयीन - परिपूर्ण / भरोसा होना
रश्क़ - ईर्ष्या
रक़्स- नाच dance
मुत्मयीन रस्क़ - भरोसे को नाचते हुए देखा

Friday, August 17, 2018

पुरानी ऐनक -purani ainak

कुछ चीज़ें कभी पुरानी नहीं होतीं उन्हीं में से एक होती है हमारी ऐनक।
कभी अपनी तो कभी दूसरों की याद दिलाती हुई ये ऐनक न जाने कितनी यादें सहेज के रखती है।  

साझा करें उन यादों को। 
Collab करें YQ Didi के साथ।

#पुरानीऐनक
#yqdidi 
#collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi


Follow my writings on https://www.yourquote.in/akashmishra17 #yourquote via @YourQuoteApp

ajanmi - अजन्मी


Sunday, August 12, 2018

संभवत: - आकाश मिश्रा

संभवत: - आकाश मिश्रा
***********************************
संभवत: जीवन की डोर अंत काल तक रह ना पाये
संभवत: तू बिछड़न की पीड़ अंत काल तक सह ना पाये
संभवत: ये धार प्रेम की अंत काल तक बह ना पाए
शायद नयन प्रमाणित कर दे जो अधरों से हम कह ना पाये