संभवत: - आकाश मिश्रा
***********************************
संभवत: जीवन की डोर अंत काल तक रह ना पाये
संभवत: तू बिछड़न की पीड़ अंत काल तक सह ना पाये
संभवत: ये धार प्रेम की अंत काल तक बह ना पाए
शायद नयन प्रमाणित कर दे जो अधरों से हम कह ना पाये
***********************************
संभवत: जीवन की डोर अंत काल तक रह ना पाये
संभवत: तू बिछड़न की पीड़ अंत काल तक सह ना पाये
संभवत: ये धार प्रेम की अंत काल तक बह ना पाए
शायद नयन प्रमाणित कर दे जो अधरों से हम कह ना पाये
No comments:
Post a Comment