Monday, November 16, 2020

इंसाँ

चटकती धूप चिलचिलाते पैरों को मैं खो गया
रूह को छोड़ मेरे कफ़स को ये गुमा हो गया

जहाज़ों को ख़रीद तूफानों को फूकने चला
चलो हटो ऐ दुनियावालों अब मैं जवाँ हो गया

सुर्ख स्याही सा जब हर गली खूँ बहने लगा
बिलखता मुल्क और सिसकता यूँ इंसाँ हो गया

साया था वो मेरा और मैं उसका इश्क ए क़ल्ब
कब मैं काफ़िर हुआ जाने वो कब मुसलमाँ हो गया

No comments:

Post a Comment