Saturday, March 31, 2018

हुनर - Akash mishra

सूरज पिघला के सोना करने का हुनर जानते हैं
सैलाबों को चीर समंदर को भरने का हुनर जानते हैं
जागते हुए सारी उम्र काटने का हुनर जानते हैं
मौत से क्या ज़िंदगी से भी डरने का हुनर जानते हैं
तुम्हारी इक हँसी को मुक्कमल करने की ख़ातिर
तुमपर सौ बार मरके फिर मरने का हुनर जानते हैं
-आकाश मिश्रा

No comments:

Post a Comment