लफ़्ज़ों के बस का नहीं जज़्बातों का ये खेल है
बेमाना सब है बस तेरी रूह से मेरी रूह का ये मेल है
भूल पाना एक पल के लिए भी तुझको मुमकिन कहाँ
तू ही तो है मेरी आरज़ू, मेरी ज़िंदगी और मेरा सारा जहाँ
बेमाना सब है बस तेरी रूह से मेरी रूह का ये मेल है
भूल पाना एक पल के लिए भी तुझको मुमकिन कहाँ
तू ही तो है मेरी आरज़ू, मेरी ज़िंदगी और मेरा सारा जहाँ
No comments:
Post a Comment